कानपुर। ग्वालटोली थाने में अतिरिक्त पुलिस कर्मी के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने मैक्रोबर्टगंज ढलान पर स्थित एक होटल में उसे एक महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। तथा उसके बाद उन दोनों को खूब पीटा पुलिस कर्मी ने भी पत्नी पर हाथ उठाया तीनों में जमकर हाथापाई हुई तथा उनका झगड़ा होटल के कमरे से सड़क तक पहुंच गया। जिसके बाद आसपास के लोग भी वहा इकट्ठा हो गए।
उसके बाद पुलिस तीनों को थाने लेकर गई वहां पर पुलिस कर्मी की पत्नी ने तहरीर दी की उसके पति का महिला के साथ नाजायज रिश्ता है। इसकी खबर जैसे ही महिला को मिली वह अपने कुछ परिजनों के साथ होटल में पहुंच गई व दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद कमिश्नर ने पुलिसकर्मी को उसके पद से निलंबित कर आगे की कार्यवाही की। पुलिसकर्मी की महिला मित्र फर्रुखाबाद की रहने वाली है तथा उसकी पत्नी कन्नौज में रहती है। इस घटना से पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को अपना सर झुकाना पड़ा।