अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की घोषणा के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों के विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं| यूपी, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत 7 राज्यों में हंगामा मचा हुआ है| इस बीच रोहतक (Rohtak) से एक युवक की आत्महत्या (Suicide) का मामला सामने आ रहा है| खबर है कि युवक पिछले 2 साल से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था| अग्निपथ के तहत चार साल की सेना भर्ती की खबर से वो काफी परेशान था| इसके चलते उसने जान दे दी|
इंडिया टुडे से जुड़े सुरेंदर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक का नाम सचिन लाठर है| सचिन लाठर 23 साल का था| वो हरियाणा के जींद शहर के लिजवाना गांव का था और रोहतक के पीजी हॉस्टल में रह रहा था| पुलिस और परिजनों ने बताया की सेना की भर्ती कैंसिल होने और चार साल की स्कीम की वजह से सचिन ने ये कदम उठाया| पीजीआई थाना रोहतक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|