इतने दिनों के लिए Delete For Everyone की सीमा बढ़ाएगा व्हाट्सएप

अब तक व्हाट्सएप अपने यूजर्स को Delete for everyone ऑप्शन को इस्तेमाल करने के लिए 1 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड में की समय अवधि देता है| लेकिन खबर आ रही है कि अब इसमें बदलाव होने वाला है क्योंकि मेटा का मैसेजिंग एप इस सीमा को दो दिनों तक बढ़ाने पर काम कर रहा है| एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने, whatsApp ने उन चुनिंदा यूजर्स के लिए नई समय सीमा को रोल आउट करना शुरू कर दिया है जो android.app के लिए व्हाट्सएप बीटा के लेटेस्ट वर्जन का उपयोग कर रहे हैं| इसमें कंपनी एक मैसेज को सबके लिए हटाने की समय सीमा को 1 घंटे 8 मिनट और 16 सेकेंड से बढ़ाकर 2 दिन और 12 घंटे करने की योजना बना रही है|
कंपनी delete for everyone सीजन में और सुधार लाने की योजना बना रही है| कंपनी एक ऐसे फीचर लाने में भी काम कर रही है, जिससे व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन अपने ग्रुप के किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकेंगे| अभी तक किसी ग्रुप में एक मैसेज केवल उसी सदस्य द्वारा हटाया जा सकता था जिसने उसे साझा किया है| लेकिन, नए फीचर के आने के बाद ग्रुप का कोई भी एडमिन किसी के द्वारा भी किए गए मैसेज को delete for everyone कर सकते हैं|