पिथौरागढ़। क्षेत्र में सड़क निर्माण के उद्घाटन के लिए कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल सोमवार को वहां पहुंचे। लेकिन उनके शुभारंभ करने से पहले ही सतगढ़ के ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर भड़क उठे। ग्रामीणों का कहना था कि अभी तक उन्हें सड़क निर्माण के लिए कटी उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलता तब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता।
कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझाया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही उनका मुआवजा मिल जाएगा। ग्रामीणों को समझाने के बाद कैबिनेट मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया तथा भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री महिमन कन्याल, ग्राम प्रधान दीपक थापा, ब्लाक प्रमुख सुनीता कन्याल, जीवन कापड़ी सहित अन्य लोग भी शामिल थे।