विस चुनाव 2022:- 16 को देवभूमि में गरजेंगे राहुल, तैयारियों में जुटी कांग्रेस

उत्तराखंड। दिसंबर का महीना उत्तराखंड में सियासी गर्मी बढ़ाने वाला होने जा रहा है जहां कल 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे तो वही 24 दिसंबर को भी प्रधानमंत्री का कुमाऊं में बड़ा कार्यक्रम तय हुआ है, इसी क्रम में अब कांग्रेस भी चुनावी मोड में नजर आ रही है।

यहां अल्मोड़ा के घूंट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपनी परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण 8 दिसंबर के आसपास शुरू कर सकती है इसी दौरान 16 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड पहुंचेंगे हरीश रावत ने बताया कि 16 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दो भागों में बांट कर बांग्लादेश नया राष्ट्र बनाया था इसीलिए कांग्रेस इस दिन राहुल गांधी की जनसभा उत्तराखंड में कराने जा रही है।

राहुल गांधी की जनसभा के साथ ही उत्तराखंड में सियासी पारा लगातार चढ़ता ही जाएगा, उत्तराखंड में फरवरी मध्य के आसपास चुनाव की उम्मीद है संभावना है कि मार्च अंत तक उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनकर के आ जाएगी और उत्तराखंड को अगला मुख्यमंत्री भी मिल जाएगा।