वजन बढ़ने के कारण फाइनल खेलने से चुकी विनेश फोगाट….. देशवासियों में कड़ा आक्रोश….. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कही यह बात

ओलंपिक में 6 अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग मुकाबले में क्यूबा की पहलवान को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट से गोल्ड या फिर सिल्वर मेडल की उम्मीद जताई जा रही थी।

विनेश पहले 53 किलोग्राम के वेट में खेलती थी बाद में वह 50 किलोग्राम पर आई थी। ओलंपिक में 6 अगस्त की रात को उन्होंने क्यूबा की पहलवान को हराया था इसके बाद उनके गोल्ड या सिल्वर जीतने की उम्मीद जताई जा रही थी मगर अब उनका वजन बढ़ने के कारण उन्हें आज फाइनल राउंड से बाहर कर दिया गया जिसके बाद देश के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है और विपक्षी नेताओं ने इस मामले में कड़ी साजिश की आशंका भी जताई है तथा मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग हो रही है।

चंडीगढ़ प्रशासन में कुश्ती कोच दर्शन पाराशर कहते हैं कि विनेश फोगाट के साथ हुई यह घटना काफी हैरान और दुखी करने वाली है। ओलंपिक में विनेश गोल्ड तक पहुंच सकती थी इस मामले में कहीं तो चूक हुई है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है कुछ कहा नहीं जा सकता। इस दौरान अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में कौन फेल रहा इसका कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इस चूक का खामयाजा विनेश फोगाट और पूरे देश को भुगतना पड़ा है। ओलंपिक में वजन का काफी अहम रोल होता है और लापरवाही की वजह से विनेश फोगाट का वजन बढ़ गया इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्वीट करते हुए कहा गया है कि विनेश अभी भी देश की असली चैंपियन है लेकिन फिर भी हैरानी की बात यह है कि ओलंपिक खेलों के लिए काफी कड़ी मेहनत कर कड़ी ट्रेनिंग करने वाली विनेश फोगाट और उनकी टीम से यह गड़बड़ी कैसे हो गई और कैसे उनका वजन बढ़ गया।