विधानसभा चुनाव 2022:-बूथ जीतो चुनाव जीतो की रणनीति……. क्या सत्ता में बनी रहेगी भाजपा, जाने क्या है योजना

वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में फिर से एक बार सत्ता में बने रहने के लिए अपनी पूरी तैयारियों में जुटी है। इस बार आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बीजेपी ने अपनी रणनीतियां बना ली हैं। बीजेपी बूथ जीतो चुनाव जीतो के मूल मंत्र पर कार्य कर रही हैं। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी अभी कमजोर बूथों को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है क्योंकि पिछले बार भी यह तरकीब चुनाव जीतने में काफी कारगर साबित हुई थी। बीजेपी ने प्रदेश के सभी बूथों को चार श्रेणियों में बांट दिया है।

बीजेपी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पहले से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण साबित हो रहे हैं क्योंकि पिछली बार बीजेपी ने 70 में से 57 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी। तथा इस बार बीजेपी को इसी मिथक को तोड़ना है जो काफी चुनौतीपूर्ण है इसलिए बीजेपी अपना एक-एक राजनीतिक कदम बहुत ही संभल कर आगे बढ़ा रही हैं। तथा पार्टी ने बूथ स्तर पर अपनी इकाइयों का गठन कर लिया है। तथा कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेदारी इकाइयों के आधार पर सौंप दी गई है। तथा पार्टी द्वारा किए गए बूथों के श्रेणीकरण का उद्देश्य यह है कि कमजोर बूथों को भी सशक्त बनाया जा सके।