
उत्तराखंड राज्य के पर्यटन क्षेत्रों में तीन साल बाद फिर से रौनक लौटी है। नैनीताल से लेकर पहाड़ों की रानी मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़े है। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के स्वागत के लिए पर्यटको ने इस बार होटल और रिसॉर्ट में पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली थी। नैनीताल में 3 साल बाद फिर वही रोशनी बिखरी जो सालों पहले बिखरती थी। कोविड लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान झेलना पड़ा था तथा लॉकडाउन के दौरान कई लोग बेरोजगार भी हो गए मगर अब फिर से नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। बताते चलें कि नैनीताल शहर के आसपास 500 छोटे और बड़े होटल तथा रिजॉर्ट और होमस्टेस संचालित होते हैं तथा नैनीताल के बड़े होटलों में 80 फ़ीसदी कमरे पहले से ही एडवांस में बुक हुए थे। इन होटलों में दो रात्रि के पैकेज लगभग 15 से 50 हजार रूपए तक निर्धारित हैं जिनमें रहने और खाने तथा मनोरंजक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। नैनीताल पैक होने के बाद 31st और नववर्ष का जश्न मनाने के लिए पर्यटक भीमताल, मुक्तेश्वर व रामगढ़ भी पहुंचे। कारोबारियों में पर्यटकों की भीड़ को लेकर खासा उत्साह है और एक बार फिर से उत्तराखंड का प्रत्येक पर्यटन क्षेत्र सैलानियों से गुलजार हो चुका है।
