Uttrakhand- जल्द ही टीबी की आयुर्वेदिक दवा लाएगा पतंजलि……. बाबा रामदेव ने की घोषणा

आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास टिका हुआ है और लोगों को अंग्रेजी दवाइयों से ज्यादा आयुर्वेदिक दवाइयों पर ही भरोसा होता है। बता दें कि योग गुरु रामदेव बाबा ने घोषणा करते हुए कहा है कि पतंजलि जल्द ही टीबी की आयुर्वेदिक दवा लाने जा रहा है और साथ ही पहले आयुर्वेदिक एंटीबायोटिक और एंटी- एजिंग दवा भी पतंजलि लाने वाला है। मकर संक्रांति के अवसर पर पतंजलि योगपीठ फेज 2 के सभागार में विश्व कल्याण के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा रामदेव ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर देश को आर्थिक गुलामी के साथ-साथ शिक्षा चिकित्सा वैचारिक और सांस्कृतिक गुलामी और आत्मग्लानि से बाहर निकलने का आवाहन किया और कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम सूर्य की भाती तेजस्वी, पराक्रमी ,गति और प्रगतिशील बनकर अखंड और प्रचंड पुरुषार्थ का संकल्प लेकर उत्तरोत्तर उत्तरायण में आगे बढ़े। साथ में योग गुरु रामदेव बाबा ने यह भी बताया कि लोग आयुर्वेद पर काफी भरोसा करते है और आयुर्वेद से लोगों का विश्वास भी बढ़ा है इसलिए कैंसर को भी हमने आयुर्वेद से परास्त किया है। रामदेव बाबा के साथ-साथ आचार्य बालकृष्ण द्वारा भी लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई।