Uttrakhand- विरोध में नाबालिगों को किया गया शामिल… राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जताई आपत्ति….. कार्यवाही के निर्देश

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में कुछ दिनों पहले बनभूलपुरा और गफूर बस्ती में अतिक्रमण हटाने के विरोध में प्रदर्शन हुए जिसमें नाबालिगों का भी इस्तेमाल हुआ है और इस पर अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम ने आपत्ति जताते हुए शीर्ष बाल निकाय ने नैनीताल जिला अधिकारी को पत्र भेजा है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए कहा है कि बच्चों का इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही की जाए, और साथ में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा है कि इंटरनेट मीडिया में कुछ ऐसी खबर आई है जिसमें नाबालिक बच्चों को सड़कों पर बैठाकर भारतीय रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन करता हुआ दिखाया गया है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई तस्वीरों में बच्चों के हाथ में बैनर दिख रहे हैं और वह प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से बैठ नजर आ रहे हैं आयोग का कहना है कि कम उम्र के बच्चों को इन प्रतिकूल मौसम स्थितियों में विरोध स्थल पर लाया गया है जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए भी काफी खतरनाक है और इसमें बच्चों का उपयोग करते हुए किशोर न्याय अधिनियम 2015 का भी उल्लंघन किया गया है। वहीं दूसरी तरफ डीएम धीरज गबर्याल का इस मामले में कहना है कि उनका कभी कोई पत्र नहीं पहुंचा है और अगर इस तरह का कोई मामला है तो जांच कर लोगों कुछ नहीं किया जाएगा जिसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।