Uttrakhand -बाबा नीम करौरी महाराज ट्रस्ट की ओर से संचालित फेसबुक अकाउंट हैक…… हैरानी में है साइबर एक्सपर्ट

उत्तराखंड में बाबा नीम करौरी महाराज ट्रस्ट देश और दुनिया के करोड़ों भक्तों की आस्था है। इस मंदिर में देश- विदेशों से लोग मन्नत मांगने के लिए आते हैं और नीम करौरी महाराज ट्रस्ट की ओर से संचालित फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है। बता दें कि वह अकाउंट पाकिस्तान से हैक हुआ है और फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद मंदिर प्रबंधन हैरानी में है और साइबर एक्सपर्ट में भी हड़कंप का माहौल है। हल्द्वानी- अल्मोड़ा हाईवे पर नैनीताल जिले के अंतर्गत कैची में बाबा का धाम है और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के अलावा कई बड़ी हस्तियों की आस्था बाबा से जुड़ी है तथा इस मंदिर के ट्रस्ट की ओर से फेसबुक पर अकाउंट बनाया गया था और कई अन्य पेज भी बाबा के नाम से फेसबुक अकाउंट पर थे। यह सभी पेज भारत में संचालित हो रहे हैं। साइबर सेल को फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी मंदिर ट्रस्ट की ओर से डेढ़ महीने पहले दी गई थी और अब फेसबुक अकाउंट को संचालित करने का अधिकार मंदिर के ट्रस्ट के एडमिन से हटाकर है हैकर के पास पहुंच गया है। जब इस मामले में जांच की गई तो जानकारी मिली कि हैकिंग पाकिस्तान से हुई है और अकाउंट को रिकवर या बंद करने के लिए प्रयास चल रहे हैं। इस मामले में सीओ साइबर और उनकी टीम द्वारा काम किया जा रहा है तथा फेसबुक पर अब बाबा का अकाउंट नहीं दिख रहा है।