Uttrakhand- 4 साल से फरार चल रहा एक लाख रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ द्वारा पिछले 4 सालों से गिरफ्तार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल ज्वालापुर हरिद्वार में लाखों रुपए की चोरी के मामले में यह आरोपित 2018 से फरार चल रहा था जिसे घोड़ासन व चादर गैंग के लीडर के नाम से जाना जाता है। दरअसल घोड़ासन गैंग के कई सदस्य पिछले कई समय से वांछित चल रहे हैं और इन लोगों ने ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी मोबाइल, लैपटॉप ब्रांडेड शोरूम से चुराए हैं। यह लोग किसी शहर में पहले किसी बड़ी ब्रांडेड मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की कंपनी के शोरूम को चिन्हित करते हैं उसके बाद रात्रि में उस शोरूम के बाहर चादर लगाकर गिरोह के सदस्य खड़े होते हैं और चादर की आड़ में एक सदस्य शटर उठाकर अंदर जाता है वहां से लाखों रुपए के कीमती सामान चोरी करके यह लोग फरार हो जाते हैं। इसलिए इनका नाम चादर गैंग भी पड़ा है। इसी गैंग का ₹100000 का इनामी बदमाश पिछले 4 सालों से फरार चल रहा था जिस पर थाना ज्वालापुर में मुकदमा भी दर्ज था और इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड की ओर से ₹100000 का इनाम भी रखा गया था। एसटीएफ ने इसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।