
उत्तराखंड राज्य में बीते दीपावली के दिन उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के दौरान 40 श्रमिक अंदर फस चुके हैं और ऐसे में यहां पर लगातार राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
दरअसल टनल में भू- धंसाव के कारण श्रमिक फंस चुके हैं और बीते 13 नवंबर को पाइप के जरिए श्रमिकों से उनका हाल-चाल जाना गया और उनसे दवाई के लिए भी पूछा गया है। श्रमिको का कहना है कि वह सही है इसलिए उनके लिए कोई दवाई नहीं भेजी गई।
श्रमिकों की आवाज सुनकर एक नई उम्मीद जगी है तथा उन्होंने खाना मागा तो उनके लिए चने आदि भेजे गए और जल्दी मलबा भी हटा दिया जाएगा। बता दें कि मलबा हटाने का कार्य श्रमिक ही कर रहे हैं श्रमिकों को सुरंग के अंदर काम करने का अच्छा अनुभव होता है इसलिए वह मलबा हटाने का काम कर रहे हैं तथा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों से पाइप और वॉकी-टॉकी से बात भी हो पाई इसके बाद एक नई उम्मीद जगी है तथा मलबा हटाकर श्रमिकों को सही सलामत बाहर निकाल दिया जाएगा।
