उत्तरकाशी टनल हादसा अपडेट:- सुरंग में फंसे मजदूरों को अब कुछ ही क्षणों के बाद निकाला जाएगा बाहर….. जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में टनल हादसे के दौरान फंसे मजदूर अब कुछ ही पलों के बाद बाहर होंगे। बता दें कि श्रमिकों को निकालने के लिए विभिन्न राज्यों से लाई गई विशालकाय मशीनों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया जा रहा है और बिना किसी रूकावट के बचाव अभियान के लिए मशीन पहुंच सके इसके लिए पुलिस ने सड़कों को खाली करा कर ट्राले का परिवहन कराया है।

बीते बुधवार की रात गुजरात से भी मशीन लाई गई और देर रात हरियाणा से मानेसर होते हुए वह मेरठ पहुंची। मशीन बिना किसी रूकावट के यहां पहुंच सके इसके लिए उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश ,दिल्ली, हरियाणा से लेकर राजस्थान , गुजरात तक पुलिस अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। इस ग्रुप में लगातार मशीनों से संबंधित क्षेत्र में पहुंचने की जानकारी अपडेट की जा रही है और अब जल्द ही कुछ पलों के बाद श्रमिक सुरंग से बाहर होंगे। चिकित्सकों का कहना है कि बीते कई दिनों से सुरंग में फंसने के कारण श्रमिकों के दिमाग पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है तथा उनके लिए वहां पर चिकित्सक भी उपलब्ध हैं और एंबुलेंस भी खड़ी कर दी गई है।