गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी को मिला यह स्थान

बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। झांकी में अगले भाग में उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कला को बनाते हुए एक पारंपरिक वेशभूषा में महिला को दिखाया गया था। ट्रेलर पार्ट में उत्तराखंड के साहसिक खेलों एवं साहसिक पर्यटन को भी चित्रित किया गया था और कर्तव्य पथ पर झांकी ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया था। ऐसे में झांकी को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जो कि उत्तराखंड के लिए काफी गर्व का विषय है।

Leave a Reply