Uttarakhand:- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा हो जाए तैयार….. 63 पदों पर आयोग ने जारी किया भर्ती विज्ञापन

उत्तराखंड राज्य में सहायक लेखाकार के 63 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 63 पदों पर यह विज्ञापन जारी किया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। विज्ञापन के मुताबिक शहरी विकास विभाग में सहायक लेखाकार के 35, सहकारिता में आठ, कारागार प्रशासन में 6, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में तीन, भूतत्व खनिकर्म निदेशालय में एक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में एक, आयुर्वेदिक विभाग में एक, पिटकुल में दो , कार्यालय सहायक तृतीय लेख के चार पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक किए जा सकते हैं और 5 से 7 मई के बीच संशोधन किया जाएगा, इसके साथ ही लिखित परीक्षा की 6 जुलाई को प्रस्तावित तिथी रखी गई है।

Leave a Reply