
उत्तराखंड राज्य में अब छुट्टी के दिन भी बिजली का बिल जमा हो पाएगा। बता दे कि उपभोक्ता आसानी से सरकारी छुट्टी के दिन बिल जमा कर पाएंगे। सभी कलेक्शन सेंटर छुट्टी के दिन खोले जाएंगे। बिजली कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को फोन के माध्यम से बिल जमा करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा इसके लिए यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशानुसार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष शिविर लगाने के साथ ही सरकारी छुट्टी के दिन सभी कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे और अधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान के दौरान अपने दफ्तरों में मौजूद रहने के लिए भी कहा गया है। बता दे कि उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह अपना बिजली बिल जारी होने के 10 दिन के भीतर डिजिटल माध्यम से भुगतान करें जिससे उन्हें 1.5% की छूट मिलेगी यदि इस तरह से उपभोक्ता अपना बिजली का बिल जमा करते हैं तो उन्हें बिजली के बिल में छूट भी मिल पाएगी। इस बैठक के दौरान निदेशक वित्त, निदेशक परिचालन, निदेशक परियोजना समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
