
उत्तराखंड राज्य के परमार्थ निकेतन में आज से योग महोत्सव शुरू हो गया है जो कि 15 मार्च तक चलेगा। परमार्थ निकेतन आश्रम में योग महोत्सव शुरू होने के साथ ही साधकों ने महोत्सव के पहले दिन भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना की है। दुबई के मैदान में आज भारत का न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी चैंपियनशिप के फाइनल का मुकाबला होगा और ऐसे में महोत्सव के पहले दिन साधकों ने भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना की है। महोत्सव में योग, आयुर्वेद, आहार- विहार, पूज्य साधुओ के उपदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। महोत्सव आज 9 तारीख से आगामी 15 तारीख तक आयोजित होगा।
