Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में बारिश को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट…….इस दिन होगी बारिश

उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों हुई लगातार बारिश के बाद सुबह- शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है हालांकि दोपहर में तापमान पहले की तरह अधिक बना हुआ है और राज्य में फिर एक बार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। 25 सितंबर को पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि वर्तमान समय में मानसून धीमा हो गया है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है मगर फिर एक बार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 सितंबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा और उसके बाद 25 सितंबर को तेज दौर की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।