Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में जारी किया गया भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के चलते भारी बारिश देखने को मिल रही है विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन होने से सड़क मार्ग भी बंद हैं। उत्तरकाशी में भूस्खलन होने के बाद लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में भी राज्य में मौसम बदला हुआ रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में मौसम को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और आज बुधवार को पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ क्षेत्रों में भी तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है तथा मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से गर्मी और उमस में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और आने वाले कुछ दिनों में राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।