Uttarakhand:- रोकी गई यमुनोत्री की यात्रा….. बादल फटने के बाद लापता लोगों की जारी है तलाश

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा मानसून सीजन के चलते काफी मुश्किल होती जा रही है, यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद से लापता 7 मजदूरों की तलाश भी की जा रही है और चार धाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट यह सामने आया है कि यमुनोत्री की यात्रा रोक दी गई है और गंगोत्री धाम भी सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से राज्य के सभी जिलों में कई मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं और हाईवे भी बंद हो चुके हैं। ऐसे में चार धाम यात्रा मार्ग पर भी श्रद्धालुओं को बादल फटने, भूस्खलन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और यात्रा रूट पर आने वाले डीएम, एसएसपी तथा स्थानीय प्रशासन को यह अधिकार दिया गया है कि यदि स्थानीय मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें आवश्यकता महसूस होती है तो वह अपने-अपने जिलों में होल्डिंग पॉइंट्स पर वाहनों को रोक सकते हैं।

Leave a Reply