Uttarakhand- अपाहिज व्यवस्थाओं के चलते महिला की मौत….. प्रसव के दौरान नहीं मिल पाई सुविधाएं

हल्द्वानी। बीते गुरुवार को धमोला ईसाई फार्म निवासी 24 वर्षीय आस्था को प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद उसे कालाढूंगी अस्पताल लाया गया और उसकी नॉर्मल डिलीवरी भी हुई जिसमें उसने एक बच्ची को जन्म दिया मगर डिलीवरी के बाद प्रसूता का रक्त स्राव नहीं रुका और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया मगर एंबुलेंस न मिलने के कारण प्रसूता को मौत के मुंह में जाना पड़ा। प्रसूता महिला ने सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। दरअसल प्रसूता को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाई उसे कोटाबाग से भी एंबुलेंस नहीं मिली जिसके कारण वह तड़पती रही, समय पर इलाज ना मिलने से प्रसूता की मौत हो गई और एक बार फिर से हल्द्वानी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए।