Uttarakhand:- बढ़ती गर्मी के साथ लगातार बढ़ रही है बिजली की मांग…. जानिए कितने करोड़ यूनिट तक पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों मौसम खराब बना हुआ था और राज्य में बिजली उत्पादन भी काफी अच्छी मात्रा में हुआ मगर अब बारिश बंद होने के बाद लगातार गर्मी बढ़ रही है जिससे कि बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 15 मई तक बिजली की मांग का आंकड़ा 5.4 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही है। 11 मई को मांग 4.5 करोड़ यूनिट, 12 मई को 4.8, 13 मई को 4.9, 15 मई को 5.4 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई। बीते 4 दिनों में मौसम में तापमान की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसके साथ ही यूपीसीएल की बिजली की मांग भी चरम की ओर बढ़ने लगी है। लगातार बढ़ती मांग से अनुमान लगाया जा रहा है कि मांग का आंकड़ा 6 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकता है।