Uttarakhand:- मसूरी में दिखने लगी विंटर लाइन…… आकर्षित हुए सैलानी

राज्य के मसूरी में विंटर लाइन के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं। हर साल मसूरी में नवंबर से फरवरी के बीच विंटर लाइन दिखती है जिससे सैलानी काफी आकर्षित होते हैं। बीते रविवार को माल रोड में घूम रहे सैलानियों ने विंटर लाइन की तस्वीरें अपने कमरे में कैद की। मौसम साफ होते ही मसूरी में विंटर लाइन का नजारा दिखने लगता है और पर्यटकों को यह नजारा काफी आकर्षित करता है। बीते रविवार को विंटर लाइन का नजारा देख पर्यटक काफी आकर्षित हुए और उन्होंने अपने कैमरे में विंटर लाइन की तस्वीरें कैद की। मसूरी शुरू से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है और विंटर लाइन के अलावा भी मसूरी में काफी ऐसे पर्यटक स्थल है जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।