
आगामी विधानसभा चुनाव में सरकारी स्कूल के 50 प्रतिशत शिक्षकों या स्टाफ की चुनावी ड्यूटी नहीं लगाने के बारे में जिले के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फैसला लेंगे|
सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता रोहित डंडरियाल के पत्र पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर सरकारी स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ के ड्यूटी में जाने के कारण पढ़ाई में होने वाले नुकसान का जिक्र किया है| पत्र में उन्होंने 50% से ज्यादा शिक्षकों व स्टाफ की ड्यूटी न लगाने पर जोर दिया है| सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने रोहित डंडरियाल से मिले पत्र के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है|
