Uttarakhand:- कैंची धाम में नहीं बना पाएंगे रील…..लगा प्रतिबंध…. जानिए अन्य नियम

नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में अब रील्स बनाने पर प्रतिबंध लग चुका है। बता दे कि केदारनाथ ,गंगोत्री के अलावा कैंची धाम में भी रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वीडियोग्राफी या फिर फोटोग्राफी करने पर भी आगे को सख्त एक्शन लिया जाएगा और पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए यहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैयार तैनात करने का निर्णय भी लिया गया है। कैची धाम में 15 जून को महोत्सव के दौरान परिसर के आसपास वाहनों के हॉर्न बजाने और रील बनाने पर पाबंदी रहेगी। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और धूम्रपान पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा ना ही निशुल्क खाद्य और पेय पदार्थ का वितरण किया जाएगा। यह निर्देश डीएम वंदना सिंह द्वारा जारी किए गए हैं। कैंची मंदिर की स्थापना दिवस पर 15 जून को परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है और ऐसे में पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए वहां पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिए गए हैं तथा वहां पर मजिस्ट्रेट और अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।