Uttarakhand:- राज्य में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों बारिश के चलते लोग काफी परेशान हैं। पहाड़ों में घास कटाई का सीजन चल रहा है और ऐसे में जो किसान है उनकी घास बारिश के चलते पूरी तरह खराब हो गई है। राज्य में बीते 2 दिन से लगातार मौसम खराब बना हुआ है और अगामी 30 सितंबर तक ऐसा ही मौसम राज्य में बने रहने की संभावना जताई गई है।

कई दिनों से राज्य में चटख धूप पड़ रही थी मगर बीते मंगलवार की दोपहर के बाद विभिन्न क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदली और मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है तथा बारिश के बाद तापमान में भी काफी कमी देखने को मिली है। लगातार तापमान घट रहा है जिसके चलते सर्दी जल्दी शुरू होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। फिलहाल कुछ दिन तक मौसम लोगों को यूं ही परेशान करने वाला है।