
उत्तराखंड राज्य में आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार है तथा मौसम खराब होने के चलते अभी भी राज्य के 31 मार्ग बंद है आज सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार जताए गए हैं तथा 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है और राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 29 जनवरी तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना है और 30 जनवरी को पूरे प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने के साथ 31 जनवरी को एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा तथा बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य में अभी भी 31 मार्ग बंद है।

