Uttarakhand:- राज्य में कल से बदलेगा मौसम….. इन 6 जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड राज्य में कड़क धूप खिलने के कारण ठंड से लोगों को काफी हद तक राहत मिल रही है मगर राज्य में आगामी 6 और 7 जनवरी को मौसम फिर से बदलने वाला है। प्रदेश के 6 जिलों में 6 और 7 जनवरी से मौसम अपनी करवट बदलेगा। मौसम विभाग द्वारा यह सूचना जारी की गई है, सुबह-शाम राज्य के पर्वतीय क्षेत्र एवं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छा रहा है और इससे ठंड में काफी इजाफा हो रहा है लेकिन धूप खिलने के कारण लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिल रही है मगर राज्य में मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ठंड बढ़ने वाली है कल 6 और 7 जनवरी को मौसम फिर से अपनी करवट बदलेगा जिससे ठंड में इजाफा होगा।