
उत्तराखंड राज्य में कल 4 दिसंबर से मौसम बदलने के आसार है और लोगों को ऐसे में सूखी ठंड से राहत भी मिलेगी। राज्य में 4 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलेगा। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश तथा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है तथा 7 दिसम्बर तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। राज्य में लोगों को काफी समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार है क्योंकि सूखी ठंड से लोग परेशान हैं और तापमान भी सामान्य न होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 2 महीने से मौसम शुष्क बना हुआ है इसके बाद अब बारिश की आवश्यकता महसूस हो रही है और ऐसे में कल 4 दिसंबर से मौसम बदलने के आसार है।


