
उत्तराखंड राज्य में फिर मौसम बदलने जा रहा है और राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश तथा बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में 4 व 5 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। पहाड़ों में शीत लहर और मैदानो में कोहरे से ठंड बढ़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में चार और पांच नवंबर को बर्फबारी के आसार जताए गए हैं इसके साथ ही हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है जिससे कि ठंड में बढ़ोतरी होगी। पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने के कारण ठंड से राहत मिल रही है मगर आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है।


