उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। बता दे कि आज मतदान के दिन राज्य के अधिकतर हिस्सों में धूप खिली रही जिसके कारण काफी गर्मी का एहसास भी हो रहा है मगर आगामी 20 और 21 अप्रैल को राज्य में मौसम बदलेगा।
20 और 21 अप्रैल 2024 को पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं और 22 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश होगी इसके अलावा 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। बता दे कि चुनाव और पोलिंग पार्टियों की वापसी को देखते हुए सभी जिलों के प्रशासन को इस मामले में सूचित कर दिया गया है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और बढ़ते तापमान के कारण लोगों को मतदान के दौरान भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लोगों को तेज धूप में मतदान करने के लिए बूथ तक पहुंचना पड़ा इस दौरान राज्य में काफी अधिक गर्मी का एहसास हुआ हालांकि कल से फिर एक बार मौसम बदलने के आसार हैं।