Uttarakhand Weather Update -: राज्य में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन की आशंका

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है|


मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के विरुद्ध होने की आशंका जताई गई है| मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है|
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है| 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है| 29 जून को भी उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है|