Uttarakhand:- राज्य में बदला मौसम….. ओलावृष्टि और बर्फबारी से बढ़ी ठंड

उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने लगी है राज्य में स्थित बद्रीनाथ धाम और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश व ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गई है और पहाड़ी इलाकों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली इसके साथ ही यमुनोत्री धाम समेत आसपास ,जानकी चट्टी और अन्य क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि के बाद कड़ाके की ठंड महसूस होने लगी। बद्रीनाथ धाम में भी हल्की बारिश हुई और ऊंची चोटियों में बर्फबारी देखने को मिली। आज दोपहर बाद राज्य के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली तथा बर्फबारी भी शुरू हो गई ऐसे में लोगों को पहले से अधिक ठंड महसूस होने लगी है और आगामी कुछ समय में उत्तराखंड राज्य में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है। ला लीना का प्रभाव भी इस बार देखने को मिलेगा जिससे कि पहले की तुलना में जल्दी कड़ाके की ठंड दस्तक देगी।

Leave a Reply