Uttarakhand:- राज्य के नगर निकायों में 1600 करोड़ की लागत से मिलेगा पानी….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के नगर निकायों में 1600 करोड़ रुपए की लागत से अब पानी मिलेगा। राज्य में कुछ नगर निकाय चिन्हित किए गए हैं और इनके लिए निगम द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। चकराता टाउनशिप ,सेलकोई समेत राज्य के ऐसे कई नगर निकाय चिन्हित किए गए हैं। सरकार ने बीते कुछ वर्षों में कई नए नगर निकाय बनाए हैं और अब इनमें पानी की सुविधा जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयास हो रहे हैं। पेयजल निगम ने 1600 करोड़ के प्रस्ताव को चिन्हित नगर निकायों में सेलाकुई, चकराता टाउनशिप, अगस्त्यमुनि , रुद्रप्रयाग ,गोपेश्वर, भीमताल, भवाली, दिनेशपुर ,रामपुर, चिनियालीसौड़ ,पुरोला ,बड़कोट आदि शामिल है।

Leave a Reply