उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में जल भराव देखने को मिल रहा है । जल भराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण वहां पर कल्याणी नदी उफान पर आ गई जिसके कारण मुखर्जीनगर और जगतपुरा के निचले इलाकों में जल भराव हो गया।
सड़क पर पानी होने के कारण लोगों को चलने फिरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रुद्रपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कमर- कमर तक पानी भर गया जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। भारी बारिश के चलते जगतपुरा वार्ड नंबर 4, शक्ति विहार, आजाद नगर आदि में जल भराव हो गया और ऐसे में जगतपुरा से 250 लोगों को बालिका विद्या मंदिर जगतपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवास विकास एवं भंडारी कान्वेंट स्कूल जगतपुरा में ठहराया गया। क्षेत्र में एसडीआरएफ जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम द्वारा लगातार अलर्ट मोड पर रहते हुए कार्य किया जा रहा है।