Uttarakhand – रिश्वत लेने के दौरान विजिलेंस ने अमीन और चपरासी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है और इसके लिए कई नियम भी सरकार द्वारा बना दिए गए हैं मगर फिर भी विभिन्न क्षेत्रों में लोग रिश्वत लेकर काम करते हैं।

राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर अमीन और उसके चपरासी को विजिलेंस ने 10,000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। हरिद्वार में अमीन और उसका चपरासी 10000 की रिश्वत ले रहे थे और विजिलेंस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है और इस मामले में विजिलेंस जांच भी कर रही है तथा गिरफ्तार किए गए अमीन और उसके चपरासी के खिलाफ आगे कड़ी कार्यवाही की जाएगी।