Uttarakhand- राज्य के अंतर्गत विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम में वेद, उपनिषद और गीता को भी किया जाएगा शामिल-शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत

उत्तराखंड राज्य में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना है कि विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम में आगामी समय में वेद, उपनिषद और गीता को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए सरकार आमजन के सुझावों को भी आमंत्रित करेगी। तथा बीते शनिवार को उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दून विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित परीक्षा पर्व 4 कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को परीक्षा को एक उत्सव की तरह लेना चाहिए। तथा साथ में उन्होंने यह भी बताया कि इस बार उत्तराखंड को केंद्र से शिक्षा के लिए अधिक वित्तीय मदद मिलने के संकेत है।इस बात का भरोसा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दे चुके हैं।