Uttarakhand:- पर्यटकों के लिए आज से बंद हुई फूलों की घाटी…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में आज से पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी को बंद कर दिया गया है। पर्यटकों की आवाजाही के लिए आज से फूलों की घाटी बंद हो गई है और इस बार घाटी में फूलों का दीदार करने के लिए 15934 देशी विदेशी पर्यटक पहुंचे। आज शुक्रवार को 31 अक्टूबर के दिन इस वर्ष घाटी को बंद कर दिया गया है। घाटी में इस बार देशी विदेशी पर्यटकों से विभाग को 3328050 रूपए की आय हुई हैं और इस बार पिछले बार की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या में कमी भी रही और फूल भी कम हो चुके हैं और सीजन से पहले ही बर्फबारी होने के चलते घाटी काफी सुहावनी नजर आ रही है। इस बार समय से पहले ही बर्फबारी हो गई जिसके चलते घाटी में पर्यटक बर्फ देखने के लिए पहुंचे तथा आज पर्यटकों की आवाजाही के लिए फूलों की घाटी को बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply