
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है कि जल्द ही उत्तराखंड सैनिक कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा। पूर्व सैनिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई है। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आयोजन में शामिल हुए और उन्होंने सैनिक कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन की घोषणा करी। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी ,अल्मोड़ा और पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय के लिए नए भवन तथा आवास भी बनाए जाएंगे उसके साथ ही इस दौरान उन्होंने वीरता पुरस्कार राशि बढ़ाने व परमवीर चक्र विजेता को प्रदेश सरकार द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए देने की बात भी कही है।


