Uttarakhand:- ग्रामीण सड़कों के लिए केंद्र से उत्तराखंड को मिले 1700 करोड़ रुपए

उत्तराखंड राज्य को केंद्र से 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 1700 करोड़ की धनराशि मिली है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की जिसके बाद राज्य को यह धनराशि मिली है। इन सड़कों की कुल लंबाई 1228 किलोमीटर होगी और यह धनराशि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उत्तराखंड को मिलेगी जो कि पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को मजबूत करने में लाभप्रद होगी। उत्तराखंड राज्य में आपदा के दौरान 946 सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी थी ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा इस ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया इसके बाद उत्तराखंड राज्य को आपदा में हुए भारी नुकसान के चलते यह धनराशि केंद्र ने मंजूर की है।