Uttarakhand:- जीईपी सूचकांक लागू करने वाला दुनिया का पहला राज्य बना उत्तराखंड……मुख्यमंत्री द्वारा किया गया शुभारंभ

उत्तराखंड राज्य जीईपी सूचकांक लागू करने वाला पहला राज्य बन चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि विकास में जिस प्रकार हम आगे बढ़ रहे हैं उसके तहत हम पर्यावरण को कैसे संरक्षित कर सकते हैं इसके लिए जीईपी सूचकांक जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज सकल पर्यावरण उत्पाद यानी कि जीईपी लॉन्च किया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऐसा करने वाला दुनिया का पहला राज्य है और उत्तराखंड के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।

हमारी जिंदगी के लिए हमारे पूर्वज अच्छी वायु और जल स्रोत देकर गए हैं।पूरा वायुमंडल शुद्ध वायु से आच्छादित है। जिस प्रकार से हम विकास में आगे बढ़ रहे हैं उसके तहत हम पर्यावरण कैसे संरक्षित कर रहे हैं यह उसका सूचकांक है। इससे पर्यावरण को संरक्षित करने में काफी मदद मिलेगी और नीति आयोग भारत सरकार में यह सूचकांक काफी कारगर होगा।