
उत्तराखंड राज्य में बिजली चोरी रोकने के लिए यूपीसीएल द्वारा पीआरडी के जवान तैनात किए जाएंगे। बिजली चोरी रोकने के लिए कार्यवाही करने वाली यूपीसीएल की विजिलेंस के साथ अब पीआरडी के जवान भी तैनात रहेंगे। दरअसल विजिलेंस की टीमों पर लगातार हमले हो रहे थे और ऐसी घटनाएं सामने आ रही थी मगर अब विजिलेंस टीमों के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में आठ- आठ पीआरडी के जवान तैनात रहेंगे। विजिलेंस टीमों के लिए यूपीसीएल की छापा मारने, बिजली चोरी पकड़ने के दौरान मारपीट की घटनाएं सामने आ रही थी और स्थानीय पुलिस की उपलब्धता में भी कई बार कई समस्याएं सामने आई ऐसे में अब यूपीसीएल मुख्यालय द्वारा 16 पीआरडी जवानों को रखने की अनुमति दे दी गई है जिसमें से आठ जवान गढ़वाल और आठ जवान कुमाऊं में तैनात रहेंगे।


