Uttarakhand:- केंद्रीय मंत्री ने दी सलाह……. वनाग्नि को लेकर कही यह बात

उत्तराखंड राज्य में केंद्रीय मंत्री द्वारा वनाग्नि को लेकर सलाह दी गई है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि 5 साल से जिन क्षेत्रों में लगातार आग लग रही है पहले वहां से काम शुरू किया जाए जंगल की आग राज्य में सबसे बड़ी समस्या है और इससे जंगल की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है तथा अतिक्रमण का खतरा भी बना रहता है इसलिए जहां 5 साल से लगातार आग की घटना घट रही हो उस क्षेत्र की अलग से श्रेणी बनाई जाए और अग्रिम तौर पर वहां पर काम किया जाए। केंद्रीय मंत्री द्वारा क्षतिपूरक वनीकरण के लिए भूमि जुटाने की उत्तराखंड जैसे राज्यों की चुनौती पर कहा गया कि इकोलॉजी और इकोनॉमी दोनों को साथ-साथ चलना होगा।

Leave a Reply