Uttarakhand- एम्स ऋषिकेश के दीक्षा समारोह में भाग लेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को गुरुवार के दिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में होने वाले तृतीय दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। इस दौरान 1041 छात्र- छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। इसके जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के अनुसार एम्स के दीक्षांत समारोह में यूजीपीजी स्नातक सुपर स्पेशलिटी पैरामेडिकल कोर्स के छात्र- छात्राओं को डिग्री दी जानी है और समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा राज्य के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत तथा विद्युत नगर विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।