Uttarakhand:- राज्य में इस दिन से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड….. मुख्यमंत्री द्वारा तैयारियो को लेकर कही गई यह बात

उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड आगामी जनवरी 2025 से लागू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और जनवरी 2025 से राज्य में यह लागू हो जाएगा। समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक पोर्टल और मोबाइल एप भी तैयार किया गया है जिससे कि पंजीकरण, अपील आदि की सुविधा ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प के अनुसार समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में अपना होमवर्क पूरा कर चुकी है और मार्च 2022 में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में ही इसका प्रस्ताव भी लाया गया था जिसके बाद अब जनवरी 2025 में इसे लागू किया जाएगा। इसके लिए एक पोर्टल तथा मोबाइल एप तैयार किया गया है ताकि लोग ऑनलाइन तरीके से पंजीकरण और अपील कर सके।