Uttarakhand:- वन एवं उपवन क्षेत्राधिकारियों का दोगुना हुआ वर्दी भत्ता….. जारी हुए आदेश

उत्तराखंड राज्य में वन एवं उपवन क्षेत्र अधिकारियों का वर्दी भत्ता दोगुना होने के लिए आदेश जारी हो चुके हैं। सरकार ने वन एवं उपवन क्षेत्र अधिकारियों के वर्दी भत्ते को 1500 रुपए से बढ़ाकर ₹3000 कर दिया है और इस संबंध में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार को पहले की तरह वर्दी सिलकर दी जाएगी जो हर 3 साल में एक बार मिलेगी और उपवन क्षेत्राधिकारी व वन क्षेत्राधिकारी को वर्दी धुलाई भत्ता 45 रुपए महीने के स्थान पर अब₹300 दिया जाएगा। कार्मिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए भी धुलाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है क्योंकि उन्हें जंगल क्षेत्र में काम करने के चलते जंगली जानवर ,जंगल की आग, प्राकृतिक आपदा, बर्फबारी, भूस्खलन आदि का खतरा रहता है इसलिए यह निर्णय दिया गया है।

Leave a Reply