Uttarakhand:- ऑपरेशन कालनेमी के तहत पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र बनाकर रह रहे बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस द्वारा फर्जी बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए देहरादून से बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके साथ उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया है। बांग्लादेशी फर्जी पहचान पत्र बनाकर यहां रह रहा था और उसके साथ उसकी पत्नी बनकर रह रही त्यूनी की महिला को भी रियासत मे ले लिया है। फेसबुक के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिक त्यूनी निवासी महिला के संपर्क में आया था और पूर्व में महिला से मिलने तीन बार टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। वर्ष 2022 में अभियुक्त व अभियुक्ता अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस करके बांग्लादेश गए थे और 2022 में ही अवैध तरीके से दोबारा भारत आए। फर्जी नाम, पता, आधार कार्ड ,पैन कार्ड आदि बनाकर यह दोनो देहरादून में अवैध रूप से रह रहे थे तथा पुलिस द्वारा इन दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply