Uttarakhand:- नए वर्ष के पहले सप्ताह से शुरू होगा यूसीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम……. पहले अधिकारी और कर्मचारी पढ़ेंगे पाठ

उत्तराखंड राज्य में जल्द ही समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की दिशा में सरकार अपना कदम बढ़ा रही है और नए साल के पहले सप्ताह यानी कि जनवरी के पहले सप्ताह में सरकार की ओर से यूसीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमें डीएम कार्यालय से लेकर एसडीएम ,ग्राम विकास, नगर निगम, टैक्स विभाग आदि स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कि सतत प्रक्रिया होगी। प्रशिक्षण के दौरान कानूनी प्रावधानों के साथ यूसीसी के ऐप और वेबसाइट से लोगों को शादी, तलाक, लिव इन आदि पंजीकरण कराने, वसीयत व अन्य लाभ दिलाने का तरीका सिखाया जाएगा। सचिव गृह शैलेश बगौली के अनुसार अगले सप्ताह से सरकार की ओर से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा इसके लिए चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का गठन भी कर लिया गया है।