
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। बता दें कि एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आ रहा है। राजपुर रोड पर कार दुर्घटना के दौरान दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल है।
बता दें कि यह चारों कार सवार दोस्त मसूरी घूमने के लिए आए थे और देर रात देहरादून लौट रहे थे। मृतकों में एक युवक जर्मनी में नौकरी करता था और कुछ समय पहले ही देहरादून आया था। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते पुलिस अभी तक उनके बयान दर्ज नहीं कर पाई है। यह घटना शनिवार की रात की है। डालनवाला कोतवाली पुलिस के अनुसार जयेश निवासी मोहनी रोड डालनवाला शिवा राणा निवासी गणेश विहार अजबपुर खुर्द नेहरू कॉलोनी, कुशाग्र चौधरी निवासी शांति विहार गोविंदगढ़ और इशांत गहलोत निवासी चक्खूवाला शनिवार को यहां घूमने के लिए आए थे। दिन भर मसूरी घूमने के बाद वह रात को देहरादून वापस जा रहे थे इसी दौरान राजपुर रोड स्थित होटल कलसन के निकट उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल व कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान शिवा राणा तथा कुशाग्र चौधरी की मृत्यु हो गई जबकि उनके दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल है।
